सीएमओ कार्यालय में काम करने वाले शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज।

सीएमओ कार्यालय में काम करने वाले शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज।
देवबंद: सीएमओ कार्यालय के एक कर्मी पर अपने विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रूपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडित ने अदालत को साक्ष्य देते हुए बताया कि जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो आरोपी से बार-बार रकम मांगी लेकिन वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

नगर के मौहल्ला लहसवाडा निवासी अमजद ने अदालत में साक्ष्य देते हुए बताया कि गांव चंदेना कोली निवासी अकुंर शर्मा सीएमओ कार्यालय में कार्यरत है। अमजद का आरोप है कि अंकुर ने उससे कहा कि उनके विभाग में कुछ नियुक्तियां होनी है यदि पांच लाख रूपये दे तो वह उसकी नौकरी लगवा देगा। अमजद ने बताया कि 15 जुलाई 2019 को उसने दो गवाहो के सामने अकुंर को तीन लाख पचास हजार रूपये दे दिये और बाकि डेढ लाख नियुक्ति पत्र मिलने के बाद दिये जाना तय हो गया। अमजद ने बताया कि काफी दिन तक जब उसको नियुक्ति पत्र नही मिला तो उसने अकुंर से इस बाबत बातचीत की तो अकुंर ने कहा कि बाकि के डेढ लाख रूपये भी दे दो और नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। 

अमजद ने बताया कि 27 सितबंर 2019 को उसने बाकि के डेढ लाख भी अकुंर के खाते में जमा करा दिए लेकिन उसके बाद भी उसे नियुक्ति पत्र नही मिला। तकाजा करने पर अकुंर ने उसे ओरिएटंल बैंक का चैक दे दिया लेकिन खाते में पैसे न होने के कारण चैक बाउंस हो गया। अमजद का आरोप है कि अब पैसे मागंने पर अकुंर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि दर्ज मुकदमें के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश