पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने भाजपा पर लगाया कश्यप समाज समेत पिछड़ी जातियों का शोषण करने का आरोप।

पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने भाजपा पर लगाया कश्यप समाज समेत पिछड़ी जातियों का शोषण करने का आरोप।
देवबंद: पूर्व की सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मांगेराम कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। भाजपा ने कश्यप समाज समेत पिछड़ी जातियों का शोषण करने का काम किया है। जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कश्यप समाज के लोगों को कार्यकारिणी में शामिल कर उन्हें सम्मान देने का काम किया है।
मंगलवार को भायला रोड स्थित खालिद कुरैशी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मांगेराम कश्यप ने भाजपा सरकार पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि 17 पिछड़ी जातियों को एससी का आरक्षण अभी तक नहीं दिया गया जबकि बिना मांगे सवर्ण समाज को आरक्षण दे दिया गया। कहा कि अब अब पिछड़ा और दलित समाज भाजपा की नीति को समझ चुका है और उनके झूठे जुमलों के झांसे में नहीं आने वाला नहीं है। कश्यप समाज अपने हक की लड़ाई के लिए मैदान में आ गया है और अब समाज सपा को मजबूत बनाने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि बुढ़ाना में 11 नवंबर को होने वाला कश्यप समाज का सम्मेलन एतिहासिक होगा। इसमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल होकर समाज में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। कहा कि प्रदेश की जनता अब धर्म और जाति के नाम पर बंटने वाली नहीं है और आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर डा. मनोज कश्यप, सुखबीर कश्यप, अरुण कश्यप, मोहित कश्यप और प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश