देवबंद और बेहट कोतवाली के प्रभारियों सहित पांच निरीक्षकों का किया गया तबादला, प्रभाकर कैंतूरा होंगे देवबंद के नए कोतवाल।

देवबंद और बेहट कोतवाली के प्रभारियों सहित पांच निरीक्षकों का किया गया तबादला, प्रभाकर कैंतूरा होंगे देवबंद के नए कोतवाल।
            देवबंद के नए कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा।

देवबंद: एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने देवबंद और बेहट के कोतवाली प्रभारियों सहित पांच निरीक्षकों का तबादला किया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा की जगह थाना कुतुबशेर के प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा को देवबंद कोतवाली की ज़िम्मेदारी दी गई है और बृजेश कुमार पांडेय को बेहट कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।

मंगलवार को एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पांच निरीक्षकों का तबादला किया है। थाना कुतुब शेर के प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा को देवबंद कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि देवबंद कोतवाल योगेश शर्मा का दूसरे जिले में ट्रांसफर होने के कारण उन्हें अभी पुलिस लाइन भेजा गया है।

इनके अलावा थाना बेहट के प्रभारी किरण पाल सिंह को अपराध शाखा में जबकि पुलिस लाइन से बृजेश कुमार पांडेय को थाना बेहट का प्रभारी बनाया गया है। पीयूष दीक्षित को थाना कुतुबशेर की ज़िम्मेदारी दी गई है। एसएसएस आकाश तोमर ने कहा कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए ये तबादले किए गए हैं।

समीर चौधरी।

Tag: Ssp Saharanpur, AkashTomar, Deoband Kotwali Thana

Post a Comment

0 Comments

देश