मीना बाजार और मोहल्ला दीवान सहित नगर के अन्य स्थानों पर वेक्सिनेशन कैंपों में कोरोना से बचने के लिए लोगों ने कराया टीकाकरण।

मीना बाजार और मोहल्ला दीवान सहित नगर के अन्य स्थानों पर वेक्सिनेशन कैंपों में कोरोना से बचने के लिए लोगों ने कराया टीकाकरण।
देवबन्द: कोरोना महामारी के खिलाफ़ देश में बड़े पैमाने पर जारी वेक्सिनेशन मुहिम के तहत आज देवबंद के वार्ड नं 16 की सभासद शबाना सलीम ख्वाजा के प्रयास से वार्ड में कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह
कैंप मीना बाजार में लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए।

मंगलवार को मीना बाजार लगाए गए इस शिवर में वार्ड के काफ़ी संख्या में लोगो को कोरोना से बचाव हेतु वेक्सिनेशन लगाई गई। इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का बड़ी संख्या में टीकाकरण किया गया। देवबन्द सीएचसी की टीम ने वेक्सिनेशन किया।
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए सभासद प्रतिनिधि सलीम ख्वाजा ने कहा कि वार्ड में आज ये कैम्प लगा है जिसमे बड़ी संख्या में वार्ड वासी ने लाभ उठााया है। मेरी सभी वार्डवासियों से अपील है कि सभी लोग कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाव हेतु कोरोना वेक्सीन 
जरूर लगवाएं।  इस अवसर पर सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।
उधर, मोहल्ला दीवानी में स्थित वार्ड सभासद रोमा सैयद  (पत्नी पूर्व सभासद हारिस सैयद) के आवास पर भी लगाए वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कराई। इसके अलावा भी नगर के कई अन्य स्थानों पर सीएचसी देवबंद की ओर से लगाए गए कैंप में लोगों ने करोना से बचने के लिए टीकाकरण कराया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश