नगर के मंगलौर बस स्टैंड पर अवैध कब्जा देखकर भड़के क्षेत्रीय विधायक और एसडीएम, अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
देवबंद: नगर के मंगलौर बस स्टैंड पर गैरकानूनी कब्जे व अवैध तरीके से खड़े ट्रको और अतिक्रमण को देख कर क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह भड़क गए, इस दौरान विधायक और एसडीएम ने मौके पर मौजूद नगरपालिका ईओ को बस स्टैंड से अवैध कब्जा हटवाकर और बस स्टैंड का सुंदरीकरण करा कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया।
मंगलौर बस स्टैंड पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह और एसडीएम दीपक कुमार मौके पर पहुंचे इस दौरान वहां अवैध कब्जे देख कर दोनों भड़क उठे, इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी मोजूद थे।
क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि यह संपत्ति नगर पालिका की है, जिसका परिवहन विभाग किराएदार है, परिवहन निगम की ओर से नगर पालिका को इसकी एक निश्चित धनराशि का प्रतिमाह भुगतान की जाती हैं। उन्होंने बताया मुझे परसों जानकारी मिली थी कि कुछ ट्रक मालिकों और कुछ अवैध लोगों ने यहां की संपत्ति को अतिक्रमण किया हुआ है, मैंने आला अधिकारियों से बात इस इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस जगह का भुगतान किया जाता है तो नगरपालिका को इसका सौंदर्यकरण कर के यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाऑ का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने बताया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी साथ हैं उन्हें बताया गया है कि एक हफ्ते के अंदर सभी तरह के अवैध कब्जे को हटवा कर बस स्टैंड का सुंदरीकरण किया जाए और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का बंदोबस्त किया जाए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी / इकराम अंसारी
0 Comments