आखिरी दौर में पहुंचा सपा और आरएलडी का गठबंधन, RLD ने रखी डिप्टी सीएम पद की मांग, अखिलेश से मुलाकात के बाद क्या बोले जयंत चौधरी?

आखिरी दौर में पहुंचा सपा और आरएलडी का गठबंधन, RLD ने रखी डिप्टी सीएम पद की मांग, अखिलेश से मुलाकात के बाद क्या बोले जयंत चौधरी?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है, इसी को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की लखनऊ में स्थित अखिलेश यादव के आवास पर मुलाकात हुई और लंबे समय से दोनों दलों के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया गया है कि दोनों दल आगामी विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ेंगे,  हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जयंत चौधरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है,  जल्दी ही प्रेस कान्फ्रेंस के दोनों दलों की तरफ से इसका ऐलान किया जाएगा। (SP-RLD alliance)
इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए जयंत ने लिखा है- बढ़ते कदम, सपा सुप्रीमो से मुलाकात के बाद जयंत दिल्ली लौट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जयंत ने डिप्टी सीएम का पद आरएलडी को दिए जाने की मांग अखिलेश के सामने रखी है।

मुलाक़ात के बाद जयंत चौधरी ने बताया कि सपा और रालोद का गठबंधन तय है, जल्द कुछ दिनों में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीटों को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत आख़िरी दौर में है। इस से पहले उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा था कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन का इस महीने के अंत तक ऐलान हो सकता है। दोनों दलों ने इससे पहले 2017 का चुनाव विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। इन दोनों दलों का गठबंधन मुस्लिम और जाट वोटों को मजबूती से पश्चिमी यूपी में एक पक्ष में लाना है। इन दोनों समुदायों के बीच रिश्ते मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बिगड़ गए थे।

सूत्रों के मुताबिक सपा और आरएलडी में सीटों को लेकर सहमति बन गई है। आरएलडी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरएलडी 50 सीटें मांग रही थी जबकि सपा 30 से 32 सीटें देने को तैयार थी, सूत्रों की मानें तो जयंत और अखिलेश के बीच एक और दौर की बातचीत होगी,  इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि सपा के करीब आधा दर्जन नेता आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जयंत ने ट्वीट कर ये संकेत दे दिए हैं कि दोनों दलों के बीच बातचीत की गाड़ी सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ी है।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश