कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' ने दुनिया में मचा दी खलबली, जानिए कितना खतरनाक है यह वेरिएंट।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' ने दुनिया में मचा दी खलबली, जानिए कितना खतरनाक है यह वेरिएंट।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन'  (Omicron) ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। डब्ल्यूएचओ ने इस खतरनाक वायरस को 'ओमीक्रॉन' नाम दिया है। वैज्ञानिकों ने भी इस वेरिएंट को लेकर बेहद चिंता जताई है और इसे डेल्टा डेल्टा प्लस सहित अन्य वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताया जिसके बाद भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी करके कहीं जरूरी कदम उठाए हैं।
Covid new variant omicron के बारे में लंदन स्थित यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के एक वैज्ञानिक का कहना है कि कोरोना का यह वेरिएंट पहली बार कहां से आया, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. संभवतः किसी HIV/AIDS मरीज में इम्यूनो कंप्रोमाइज्ड शख्स से क्रोनिक इन्फेक्शन हुआ हो. अफ्रीकी देशों में इसके कुछ मामले मिले हैं। यह वेरिएंट बेहद तेजी से 30 बार म्यूटेट होता है, जो ज्यादा टेंशन की वजह है। अल्फा, बीटा और डेल्टा वेरिएंट की तुलना में यह खतरनाक तरीके से मरीजों को अपनी जद में लेता है।

भारत सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर के विदेश से आ रहे सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट जीनेम सिक्वेसिंग के लिए करवाएं. रिस्क लिस्ट वाले देशों की केंद्र सरकार ने लिस्ट बनाई है और वहां से आ रहे यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ये देश हैं- ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल। जो लोग इन देशों से भारत आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा और रवाना होने से 48 घंटे पहले कोविड टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब तक भारत में 'ओमीक्रॉन' का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट से यह कितना खतरनाक है, यह जानने के लिए इस पर रिसर्च की जरूरत है। अब तक इसके कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि यह कोविड वैक्सीन को बेअसर कर सकता है या नहीं. टीके के अभाव में अफ्रीकी देशों में वैक्सीनेशन की दर कम है और यह स्ट्रेन वहीं से आने की बात कही जा रही है। नहीं बैलेंस के आने के बाद नए-नए वैरीअट के आने के बाद कई देशों ने हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी है जिसके बाद देश में भी हवाई सफर पर रोक लग सकती हैं।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश