राजूपुर में हुआ ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन, डॉक्टर नवाज देवबंदी और नदीम शाद जैसे नामचीन शायर हुए शामिल।
देवबंद: अदबी संस्था अंजुमन फिदाय-ए-अदब द्वारा गांव राज्जुपुर गांव में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध शायरों ने अपना कलाम पेश पर श्रोताओं से देर रात तक दाद बटौरी।
रविवार की रात हुए मुशायरे का आगाज पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियमवदा राणा ने शमा रोशन कर किया। देर रात तक चले मुशायरे में प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी ने कहा ‘बादशाहों का इंतजार करें, इतनी फुर्सत कहां फकीरों को’। अफजल मंगलौरी सुनाया ‘छोडक़र ताज को सब तेरी ही सूरत देखें, बैठ जाए तू अगर ताजमहल के आगे’।
अलताफ जिया ने अपने खास अंदाज में पढ़ा ‘शायद ये तकब्बुर की सजा मुझको मिली है, उभरा था बड़ी शान से अब डूब रहा हूं’। शायर डा. नदीम शाद ने कहा ‘सबब तलाश करो अपने हार जाना का, किसी की जीत पे रोने से कुछ नहीं होगा’।
इनके अलावा अलतमश अब्बास, बिलाल सहारनपुरी, इसरार, इंतेखाब संभली, अजरा, निकहत अमरोहवी, सुल्तान जहां, काशिफ रजा, महमूद असर, जहाज देवबंदी, गुलजार जिगर, राशिद बिस्मिल ने भी अपना कलाम पेश किया।
अध्यक्षता बाबर हुसैन कुद्दुसी व संचालन शायर इस्माईल नजर ने किया। अनीस फरीदी, अजीम फरीदी, सदाकत अली, सफदर अलवी, जाकिर सागर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments