देवबंद में पिता पुत्र सर्राफ ने दूसरे सर्राफ को लगाया 35 तोला सोने का चूना, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद में पिता पुत्र सर्राफ ने दूसरे सर्राफ को लगाया 35 तोला सोने का चूना, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: देवबंद में पिता पुत्र सर्राफ ने दूसरे सर्राफ से बहाने से लिए गए 35 तोला सोने के आभूषण का चूना लगा दिया है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

सोमवार को नगर निवासी सर्राफ अजय कुमार ने बताया कि थाना मंगलौर निवासी पिता पुत्र ने नगर के बाजार में सर्राफ की दुकान की हुई है। 19 नवंबर को वह उसकी दुकान पर आए और कहने लगे की कुछ ग्राहक बैठे हैं जिन्हें सोने के आभूषण दिखाने हैं। यह कहकर वह उससे करीब 35 तौला सोने के आभूषण लेकर चले गए।
बताया कि करीब आधा घंटे बाद उक्त लोग वापस आए और जेवर पसंद आने की बात कहते हुए बिल बनवा कर ले गए। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद आए। जाकर देखा तो दुकान भी बंद मिली। बाद में उसके घर जाकर पता किया तो उनके बारे में वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता सुनील वर्मा व बेटे राहुल वर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश