कृषि कानूनों की वापसी के बाद असदुद्दीन ओवैसी की सरकार से सीएए को भी निरस्त करने की मांग।

कृषि कानूनों की वापसी के बाद असदुद्दीन ओवैसी की सरकार से सीएए को भी निरस्त करने की मांग।
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कृषि कानूनों को वापस लेने वाला बिल पास कराए जाने के बाद ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से मांग की है कि वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को भी निरस्त करे।
सोमवार को संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नुकसान के डर से यह कदम उठाया है। सरकार ने चुनाव में हार के डर से कृषि कानूनों का को निरस्त करने का फैसला किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग कर रहा है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि सीएए संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है, इसलिए हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार नागरिक नागरिकता संशोधन कानून सीएए को भी निरस्त करें।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले के बाद से लगातार नागरिकता संशोधन कानून सीएए को भी निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है एनडीए के सहयोगी दल भी इस मांग में शामिल है।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश