लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, ईटों से कुचलकर की गई युवक की हत्या, एक नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।

लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, ईटों से कुचलकर की गई युवक की हत्या, एक नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव घ्याना से लापता युवक का शव गांव के ही एक खेत में हक्षत-विक्षत हालत में मिला। युवक बीती आठ नवंबर से घर से लापता था। युवक की हत्या ईंटो से कुचलकर की गई है। पुलिस ने शव को मंगलवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

गांव घ्याना निवासी तेलूराम का पुत्र पंकज (27) बीती आठ नवंबर को गांव का ही एक युवक बुलाकर ले गया था। जिसके बाद से उसका पता नहीं चला। पंकज का शव मंगलवार को गांव के ही सुमित के खेत में मिला। जबकि परिजनों ने पंकज का कोई सुराग न मिलने पर बीती 13 नवंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज करादी थी। सुमीत के खेत में मंगलवार को गन्ने की कटाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान गन्ने के खेत में एक साइकिल दिखाई दी जब गन्ना काटने वाले खेत से साइकिल निकालने लगे तो कुछ दूरी पर ही खेत में एक शव पड़ा देख उनकी चीखें निकल गई। 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर शव को बाहर निकलवाया गया तो उसकी पहचान कई दिनों से लापता पकंज के रूप में हुई। शव मिलने की जानकारी पर पंकज के परिजन भी पहुंच गए। पंकज का शव देखकर उनमे मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिजनों ने पंकज की हत्या का आरोप गांव के ही संदीप समेत तीन-चार लोगों पर लगाते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पंकज की हत्या ईंटो से सिर पर प्राहर कर की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के ही संदीप समेत तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उनके मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी को टीम लगाई गई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश