देवबंद क्षेत्र में गन्ना सचिव ने किया गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण।

देवबंद क्षेत्र में गन्ना सचिव ने किया गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण।
देवबंद: एसडीएम के निर्देश पर गन्ना समिति सचिव ने बजाज चीनी मिल से जुड़े क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्रों पर कोई खामी नहीं पाई गई।

एसडीएम दीपक कुमार के निर्देश पर सहकारी गन्ना समिति के विशेष सचिव प्रेमचंद चौरसिया मंगलवार को तल्हेड़ी व चंदेना कोली स्थित गन्ना क्रय केंद्रों पर पहुंचे और तौल, बाट कांटा आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रेमचंद चौरसिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सबकुछ सही पाया गया। क्रय केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप बाट, कांटा सील समेत पाया गया। सभी तौल लिपिकों के पास वैध लाइसेंस उपलब्ध थे। केंद्रों पर पानी की व्यवस्था के अलावा विभागीय नियमों के सारांश और उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे बैनर टगे मिले। समिति सचिव ने कहा कि यदि किसान को तौल से संबंधित कोई शिकायत है तो वह तुरंत विभागीय कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश