हाशमी एजुकेशनल ग्रुप ने डिग्री कालेज की टाॅपर्स छात्राओं को किया सम्मानित (सालार ग़ाज़ी)

हाशमी एजुकेशनल ग्रुप ने डिग्री कालेज की टाॅपर्स छात्राओं को किया सम्मानित (सालार ग़ाज़ी)
अमरोहा: हाशमी गल्र्स डिग्री कालेज की टाॅपर्स छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। 
महाविद्यालय की बी0एड0 की छात्रा मनीषा ने 1117 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शानू ने 1112 दूसरे तथा लायबा नूर ने 1107 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी0एस0सी0 गृहविज्ञान की छात्रा जवेरिया खान ने 2128 अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में टाॅप किया। अन्दलीब जहरा ने 1983 अंक लेकर दूसर व ईरम फात्मा ने 1975 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। एम0एस0सी0 गृहविज्ञान फूड एंड न्यूट्रीशियन में पारूल ने प्रथम, हर्षिता गुप्ता ने दूसरा तथा आकृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एम0एस0सी0 गृहविज्ञान ह्यूमन डवलपमेंट में छात्रा नैनसी जौहरी ने प्रथम, अदीति राजपूत ने दूसरा व रूबी अंशरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को कालेज मेडल, प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि हाजी ज़ाहिद अंजुम अंसारी ने छात्राओं को सम्बोधित करते कहा कि आज की छात्राएं ही आने वाले कल का भविष्य हैं। जीवन में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती। सभी छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि समाज में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन को सीखकर अपने सम्पर्क मंे आने वाले व्यक्तियों को उसे सिखाये जिससे हमारा समाज उन्नति के शिखर की ओर बढ़ सके। शिक्षक मां केे समान होता है जो अपने शिष्य को सदैव सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक ही समाज को तरक्की की ओर ले जा सकता है। उन्हांेने छात्राओं से आह्नान करते कहा कि उन्हें अपने गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए और उनके द्वारा जो शिक्षा दी जाती है उसे अपने तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि अपने परिवार व छोटे भाई-बहनांे को भी इसकी शिक्षा देनी चाहिए। 

हाशमी एजुकेशनल गु्रप के चेयरमैन व कालेज प्रबंधक डा0 सिराज उद्दीन हाशमी ने छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारी दुआ है कि आप लोग हमेशा ऐसे ही जीवन मंें तरक्की पाती रहीं। जिससे काॅलेज व आपके वालिदैन का नाम रौशन हो। आप लोगो ने कडत्री मेहनत कर काॅलेज का नाम रौशन किया मै आपको और आपके परिवार वालों को बहुत मुबारकबाद देता हू। और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अल्लाह से दुआ करता हू कि आप लोगों आगे भविष्य मे ऐसे ही नाम रौशन करते रहे। साथ ही समस्त महाविद्यालय प्रवक्ताओं की भी मुबारकबाद देता हू जिनकी लगन से छात्राओं को तालीम हासिल करने में सहायता हुई। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी आह्वान करते कहा कि वह भी इन छात्राओं से प्रेरणा लें तथा तरक्की करें। 

कालेज प्राचार्या डा0 रिजवाना कुलसुम ने छात्राओं के रिज़ल्ट से खुश होकर छात्राओं को मुबारकबाद दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा मन लगाकार पढ़ाई करने व आगे भी पढ़ाई जारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बी0एड0 विभाागध्यक्ष डा0 सन्त कुमार मिश्र, उप प्राचार्या डा0 हुस्न बानो व कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश