इस्लामी तौर तरीकों के अनुसार करें कारोबार, रेती चौक में मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने किया मदनी ट्रेवल्स के कार्यालय का उद्घाटन।

इस्लामी तौर तरीकों के अनुसार करें कारोबार, रेती चौक में मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने किया मदनी ट्रेवल्स के कार्यालय का उद्घाटन।
 देवबंद:  प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने कहा कि कुरआन और हदीस में हलाल और हराम कमाई को लेकर स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। इसलिए सभी को चाहिए कि वह हराम रोजी से बचें और दूसरों को भी इससे बचाने का काम करें। 

मोहल्ला पठानपुरा रेती चौक पर मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने कहा कि व्यापार करना अच्छी बात है लेकिन जरुरत इस बात की है कि जो भी व्यापार किया जाए वह इस्लामी सिद्धांतों और कानूनों के अनुसार हो। कुरआन और हदीस में हलाल और हराम रोजी को लेकर साफ आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि वह अपने सभी सांसारिक मामलों को पैगंबर की सुन्नत के अनुसार करें। इस्लाम की यही विशेषता है कि वह सही राह पर चलने का संदेश देता है। इसी वजह से इस्लाम तेजी के साथ पूरी दुनिया में फला फूला है। इस मौके पर उन्होंने देश दुनिया में अमनो अमान, आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआ कराई। 

इसमें प्रतिष्ठान के निदेशक उमैर अहमद उस्मानी, सदरुद्दीन अंसारी, सलीम उस्मानी, रिजवान अंसारी, इमरान सलमानी, सद्दाम सलमानी, यासिर उस्मानी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश