क्षेत्र में शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण अभियान, मोहल्लों में बनाए गए नए वोट, एसडीम ने लिया जायजा।

क्षेत्र में शुरू हुआ मतदाता पुनरीक्षण अभियान, मोहल्लों में बनाए गए नए वोट, एसडीम ने लिया जायजा।
देवबंद: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर के विभिन्न मोहल्लों में बूथ लगाकर बीएलओ द्वारा नए वोट बनाने का कार्य किया गया। एसडीएम ने बूथों पर पहुंच निरीक्षण करते हुए बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चल रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर के राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय डिग्री कालेज, शिक्षक नगर, फौलादपुरा, लहसवाड़ा, कायस्थवाड़ा, बलजीत कालोनी, चौधरी कालोनी, लालवाला, जड़ौदा जट, रसूलपुर टांक, कुरलकी आदि में बने बूथों पर बीएलओ द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु जागरूक किया गया तथा मतदाता पुनरीक्षण नामावली का मतदाताओं द्वारा निरीक्षण किया गया। कायस्थवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में बने बूथ नंबर 237 पर पहुंच भाजपा जिलाध्यक्ष ने अभियान का जायजा लिया और बीएलओ बिरला सूद से जानकारी लेते हुए कार्य पर संतुष्टि जताई।

वहीं, एसडीएम दीपक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बूथों पर रजिस्टर नहीं पाए जाने पर उन्होंने बीएलओ को रजिस्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से राष्ट्र हित में मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु युवाओं में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश