विपक्ष के हंगामे के बीच एक मिनिट में लोकसभा में पास हो गया कृषि कनूनों को वापस लेने बिल, अब जायेगा राज्यसभा।

विपक्ष के हंगामे के बीच एक मिनिट में लोकसभा में पास हो गया कृषि कनूनों को वापस लेने बिल, अब जायेगा राज्यसभा।
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कनूनों को वापस ले जाने के ऐलान के बाद आज सोमवार को लोकसभा के पहले सेशन में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि कानूनों को रद्द करने वाला बिल पेश किया, जो लोकसभा से पास हो गया।जिस के बाद विपक्ष के हंगामे के चलते दोपहर 2:00 बजे तक के लिए संसद की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया

सोमवार को  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हंगामे के बीच लोकसभा में यह बिल पेश किया था, लोकसभा में तीनों विवादित कृषि क़ानूनों की वापसी का बिल हंगामे के बीच लोकसभा में ध्वनिमत से पास कर दिया गया। विपक्ष इस पर बहस की मांग कर रहा था।

लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के मिनट भर में ही कृषि क़ानूनों की वापसी का बिल पास कर दिया गया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया, संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, लेकिन विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। विपक्ष बिल पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है। अब ये बिल राज्यसभा में जाएगा जहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति के दस्तखत के साथ यह कानून खत्म हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश