प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में लखनऊ के आलम बाग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। देवबंद डाकघर से रसीद मिलने पर पता चला कि यह पत्र देवबंद से 26 नवंबर को जारी किया गया था।
धमकी भरा यह पत्र देवबंद से मोहम्मद अजमल नाम के व्यक्ति की और से भेजा गया है हालाकिं अजमल नाम का यह व्यक्ति देवबंद में किस जगह रहता है इसका अभी तक पता नही हो सका है। मोहम्मद अजमल के नाम से भेजे गए इस धमकी भरे पत्र में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी व विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत बच्चन की तरह ही देवेंद्र तिवारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में एसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि देवबंद डाकघर को धमकी भरा पत्र मिला है, इस संबंध में लखनऊ में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया है, लखनऊ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लखनऊ पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments