सहारनपुर: बीते रविवार को थाना नानौता के देवबंद रोड स्थित सीमेंट व्यापारी अभिषेक की दुकान पर हुए गोली कांड का एस.पी देहात अतुल शर्मा ने किया खुलासा, प्रेस वार्ता के दौरान एस.पी देहात अतुल शर्मा ने बताया की उधार सीमेंट न देने के कारण दर्जनों युवकों ने आशीष पर किया था जान लेवा हमला।
घटना का खुलासा करते हुए एस पी देहात ने बताया की नानौता पुलिस ने घटना में शामिल 7 युवकों दिग्विजय उर्फ इलू, आज़म पुत्र अली हसन, अनुज पुत्र नरेंद्र, वीर प्रताप पुत्र कुलदीप, विकास उर्फ विक्की पुत्र जयवीर, आकिल पुत्र वासिल, प्रिंस पुत्र रामपाल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल मुख्य आरोपी अंकुर उर्फ फ्रैंकी व विशाल पुत्र राकेश भागने में सफल रहे, एस.पी देहात के अनुसार सभी युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे, तीन ज़िंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू, लोहे का सरिया, मोटर साइकिल की चैन, एक फरसा, दो मोटरसाइकिल बरामद हुए, थाना पुलिस ने सभी युवकों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गय युवकों को जेल भेजा।
0 Comments