जश्न आमद ए रसूल (सल्लo): मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वधान में आयोजित हुआ पहला जलसा (सालार ग़ाज़ी)

जश्न आमद ए रसूल (सल्लo): मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वधान में आयोजित हुआ पहला जलसा (सालार ग़ाज़ी)

तमाम इंसानियत के लिए हैं हुज़ूर ए अक़दस नबी (सल्लo) की तालीमात।

अमरोहा: मुस्लिम कमेटी रजि0 अमरोहा के तत्त्वाधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह ए रबी उल अव्वल का चांद नज़र आने पर हाजी खुर्शीद अनवर के आवास मोहल्ला गुज़री छत्ता, अमरोहा में इस्तकबाल माहे रबी उल अव्वल का प्रोग्राम बाद नमाज़ ए ईशा कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज शमीम अमरोहवी ने तिलावते क़ुरान पाक से की व संचालन हाजी खुर्शीद अनवर ने किया, प्रोग्राम में ज़ुबैर इब्ने सैफी, हाफिज शमीम अमरोहवी व मिर्ज़ा अनस अमरोहवी ने नात ए रसूल पेश करके महफ़िल को पुरनूर बनाया। अध्यक्ष हाजी नसीम खां ने कहा कि हज़रत मुहम्मद सल0 की पैदाइश माहे रबीउल अव्वल में हुई इस लिए इस माह की बहुत फ़ज़ीलत है और हुज़ूर ने जो पैगाम दिया उस पर अगर सभी अमल करें तो पूरी दुनिया मे अमन व शांति बनी रहेगी, हुज़ूर के अमन के पैग़ाम को आज आम करने की अहम ज़रूरत है।

बैठक में मुख्य रूप से हाजी नसीम खा, हाजी खुर्शीद अनवर, अब्दुल क़य्यूम रयनि, सरताज आलम मंसूरी, मंसूर अहमद एड0, निराले अंसारी, यासिर अंसारी एड0, कमर नक़वी, अली इमाम रिज़वी, ओवेस मुस्तुफा रिज़वी, सूफी निशात, इकराम ज़ैदी, सलीम अमरोहवी, दिलशाद मूवी, ज़फर अंसारी आदि शम्मे रिसालत के परवाने मौजूद रहे।

रिर्पोट:सालार ग़ाज़ी

Posted By: समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश