अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सपा नेता, ऐतिहासिक होगा तीतरों में सपा प्रमुख का प्रोग्राम: तौफीक अहमद जग्गी
देवबंद: आगामी 10 अक्टूबर को ज़िले के कद्दावर नेता चौधरी यशपाल की जयंती पर तीतरों में होने वाले सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपाई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैुं। शुक्रवार को सपा जिला उपाध्यक्ष तौफीक अहमद जग्गी ने नगर के सभासदों व जिम्मेदार लोगों की बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आहवान किया।
शुक्रवार को नगर क्षेत्र में जनसंपर्क के बाद मोहल्ला मोरी तेलियान स्थित अपने आवास पर आयोजित बैठक में तौफीक अहमद जग्गी ने कहा कि अखिलेश सिंह यादव का तीतरो में होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक और भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं जबकि योगी सरकार ने प्रदेश को धरातल में उतार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता पूरे होश में है और चाहती है कि अखिलेश यादव को प्रदेश की बागडोर सौंप दी जाए। देवबंद गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी परविंद्र सिंह और अब्दुल कादिर खान ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभासद डा. वाजिद, मोहम्मद असलम, आकिल, आरिफ अंसारी, आसिफ लियाकत, शाहिद हसन, मोहम्मद उमर, अहसान मलिक, नदीम मलिक, वाजिद अली त्यागी, चौधरी सलीम आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट: समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।
0 Comments