मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुंचा गांव केंदुकी में बनने वाले जमीयत यूथ क्लब सेंटर का मामला, विधायक ने सीएम से की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की मांग।
देवबंद: जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा भारत स्काउट गाइड की मान्यता से जमीयत यूथ क्लब सेंटर (स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र) देवबंद क्षेत्र के केंदुकी गांव में स्थापित किए जाने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच गया है। सोमवर को क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात करके इस मामले में ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की मांग की है।
विधायक कुंवर बृजेश सिंह द्वारा सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं कि जमीयत उलेमा हिंद केंदुकी गांव में शिविर के नाम पर धार्मिक मदरसा बनाने की तैयारी में है। जो प्रदेश की सुरक्षा व संप्रभुता के लिए एक बड़ा खतरा है।
विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवबंद के केंदुकी गांव में जमीयत उलेमा हिंद ने भारत स्काउट गाइड शिविर के लिए 150 बीघा जमीन का बैनामा कराया है। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूरे देश में स्काउट-गाइड का कोई स्थायी शिविर न होने के कारण यह सेंटर यहां बनाया जा रहा है जो संदेह के घेरे में है।
विधायक ने ग्रामीणों में फैले डर को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर निर्माण रोकने की मांग की है।मुख्यमंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव में नहीं है भय का माहौल: ग्राम प्रधान
केंदुकी गांव के ग्राम प्रधान सज्जाद अली ने कहा कि
गांव में न तो कोई तनाव और न भय का माहौल है। उनका कहना है गांव में किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं। सभी लोग आपसी भाईचारे और प्यार के साथ रह रहे हैं।
ग्रामीणों को भ्रमित किया जा रहा है: जमीयत
जमीयत उलेमा हिंद के जिला महासचिव सैय्यद जहीन अहमद ने कहा कि केंदुकी गांव में इस जमीन पर स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र ही बनाया जा रहा है। जिसके लिए भारत स्काउट गाइड से मान्यता ली गई है। उन्होंने कहा, देश के अन्य हिस्सों में भी स्काउट गाइड शिविर बनाए गए हैं। ग्रामीणों को भ्रमित किया जा रहा है।
बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम सहारनपुर ने इस सेंटर के निर्माण पर रोक लगाते हुए जमीअत उलेमा हिंद से दस्तावेज मांगे है। जिस के बाद से ये मामला सुर्ख़ियो में है।
देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि देवबंद में रेलवे रोड पर बनने वाले एटीएस ट्रेनिंग सेंटर के भूमि पूजन के लिए नवंबर के प्रथम या दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments