निस्वार्थ मानव सेवा ही इस्लाम धर्म का मौलिक सिद्धांत: मुस्लिम कमेटी की ओर से आयोजित आंखों के मुफ्त जांच कैंप में विद्यायक महबुब अली का खिताब। (सालार ग़ाज़ी)

निस्वार्थ मानव सेवा ही इस्लाम धर्म का मौलिक सिद्धांत: मुस्लिम कमेटी की ओर से आयोजित आंखों के मुफ्त जांच कैंप में विद्यायक महबुब अली का खिताब। (सालार ग़ाज़ी)
अमरोहा: मुस्लिम कमेटी अमरोहा के ज़ेरे एहतमाम जशने ईद ए मिलादुन्नबी (सल्ल0) की 17 रोज़ा तक़रीबात की 17वी तकरीब खलील खा मेमोरियल "आंखों की मुफ्त जांच का मेडिकल कैम्प"  हाजी नसीम खां की सौजन्य से बतारीख 24.10.2021 बरोज़ इतवार को सुबह 10:00 बजे मुस्लिम कमेटी अमरोहा के कैम्प ऑफिस स्थित मोहल्ला लकड़ा, निकट दरगाह हज़रत शाह विलायत, अमरोहा में आयोजित किया गया। मेडिकल कैम्प का उद्घाटन फ़ीता काटकर  विधायक अमरोहा व पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी महबूब अली (चेयरमैन  लोक लेखा समिति, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ) ने किया। तदुपरान्त प्रोग्राम की अध्यक्षता हाजी नसीम खा व संचालन मंसूर अहमद एड0 ने किया। 

प्रोग्राम में बोलते हुए मुख्य अतिथि हाजी महबूब अली ने कहा कि मुस्लिम कमेटी अमरोहा द्वारा आंखों की मुफ्त जांच के लिए लगाया गया ये कैम्प बहुत अच्छा कदम है, बिना जाति व धर्म के सभी लोगो को इस कैम्प के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है, स्वास्थ के मैदान में जिस चीज़ की ज़रूरत है उसके लिए मैं हमेशा आवाम की सेवा करने के लिए तैयार हूं, मेरे द्वारा 150 बेड का अस्पताल की तैयारी चल रही है बहुत जल्द ही उसको जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। 

प्रोग्राम के अतिथि जनाब अख्तरुल वासे (वाईस चांसलर मौलाना आज़ाद ओपन यूनिवरसिटी उर्दू) ने कहा कि मुस्लिम कमेटी अमरोहा हमेशा समाजसेवा के काम करती है जिसके लिए कमेटी मुबारकबाद की मुस्तहिक़ है, आंखों के इस कैम्प के तारीफ करते हुए भी उन्होंने कहा कि अमरोहा की जनता को इससे बहुत लाभ होगा।

कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम खान ने कहा कि मुस्लिम कमेटी अमरोहा हमेशा की तरह आगे भी खिदमत करती रहेगी, आज इस मेडिकल कैम्प में लगभग 285 मरीज़ों ने मुफ्त चेकअप कराकर दवाइया प्राप्त की व आंखों के ऑपरेशन वाले मरीज़ों की सूची तैयार की गई है बहुत जल्द कमेटी अपने स्तर से उनके मुफ्त ऑपरेशन करवाएगी।

कैम्प में लखनऊ, दिल्ली और अलीगढ़ से तशरीफ़ लाये डॉ शुएब रज़ा, डॉ इलमा मालिक, डॉ वकास अहमद ने अपनी टीम के साथ मरीज़ों की आंखों की जांच की।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षण डॉ सिराजुद्दीन हाशमी, नासिर सिद्दीकी, डॉ नाशिर नक़वी, हाजी नसीम खां, हाजी खुर्शीद अनवर, ओवेस रिज़वी, दानिश सिद्दीकी, इक़रार अंसारी, कमर नक़वी, अध्यक्ष प्रेस क्लब खान सलाहउद्दीन, अश्वनी कुमार पप्पू, अर्पित कुमार, अरविंद कुमार, मंयक शर्मा, यासिर अंसारी एड0, मुमताज़ खा, डॉ नजम, निराले अंसारी, सादिक नबी, फहीम शाहनवाज़, सरताज आलम सिद्दीकी, रूमी शफात, रियाज़ मंसूरी, आकिब खान, ओवेस खान, सूफी निशात आदि मौजूद रहे।

 रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश