बिजली बिल के सर चार्ज में 100प्रतिशत छूट के लिए विद्युत विभाग ने नगर में चलाया प्रचार अभियान।

बिजली बिल के सर चार्ज में 100प्रतिशत छूट के लिए विद्युत विभाग ने नगर में चलाया प्रचार अभियान।
देवबंद: उत्तर प्रदेश सरकार लाई है एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता वाणिज्य उपभोक्ता एवं निजी नलकूप ट्यूबवेल के उपभोक्ताओं को उनके विद्युत बिल में लगे ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस योजना का प्रचार प्रसार करने एवं अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा नगर में बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

रविवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड देवबंद एवं उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड देवबंद के द्वारा देवबंद नगर में छूट का प्रचार-प्रसार कराया गया। इसके अंतर्गत बिजली कर्मचारियों के द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर छूट के बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिस से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा समाचार पत्रों के माध्यम से भी लोगों से इस स्कीम का लाभ उठाने की अपील की जा रही है।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश