जश्न आमद ए रसूल के तहत हाशमी इंटर कॉलिज में आयोजित हुआ मुस्लिम कमेटी का 5 वां कार्यक्रम।
अमरोहा: मुस्लिम कमेटी अमरोहा के ज़ेर एहतमाम जश्न आमद रसूल (सल्ल०) की मनासबत से जारी सत्रह दिवसीय दीनी व इस्लाही आयोजनों का 5 वां जलसा तालीम ए निसवां और इस्लाम के शीर्षक से हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलिज अमरोहा में आयोजित हुआ इस अवसर पर प्रख्यात इस्लामिक विद्वान और उस्ताद दारुल उलूम देवबंद मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने शीर्षक अनुसार छात्राओं को सम्बोधित किया मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस्लाम धर्म ने ही सर्वप्रथम महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया कहा कि इस्लाम ने महिलाओं के अधिकारों सर्वपिर्य रखा है बोले बालिका शिक्षा समाजिक उत्थान का मार्ग है बालिका के शिक्षा ग्रहण करने से पूरा समाज शैक्षिक होगा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने आगे कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का होना ज़रूरी है बोले मौजूदा समय में जबकि आधुनिक युग के नाम पर नए नए टेक्नॉलजी उपकरण प्रचलित हैं और कहीं ना कहीं समाजी ज़रूरत बन गए हैं जिन में मोबाइल बहुत अहम है के इस्तेमाल का भी एक दायरा बनाना जरूरी है जहां इन उपकरणों से फ़ायदा हैं वहीं संस्कारिक नुक़सान भी हो रहा है इस से बचने के लिए ज़रूरी है कि हम अपने समय का सही इस्तेमाल करें और ज्ञान वर्धक किताबों पर अपना ध्यान केंद्रित करें मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने कहा कि आधुनिक शिक्षा और धार्मिक शिक्षा दोनों का प्राप्त करना ही ज़रूरी है अंत में देवबन्द से आये मुफ़्ती अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने छात्राओं से कहा कि सामाजिक उत्थान व संस्कारिक जागरूकता की ज़िम्मेदारी आपकी है युवा पीढ़ी की है इसलिए शिक्षा हासिल करें और देश सेवा के साथ साथ संस्कारिक जागरूकता पर भी ध्यान केंद्रित करें इस अवसर पर चेयरमैन हाशमी एजुकेशनल ग्रुप डाक्टर सिराज उद्दीन हाशमी अध्यक्ष मुस्लिम कमेटी हाजी नसीम अहमद खान मंसूर अहमद एडवोकेट फहीम शाह नवाज़ प्रधानचार्या डाक्टर हिना खान अभय अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिर्पोट: सालार गाजी।
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments