देश में अचानक पैदा हुए बिजली के संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वासन, इस समय नहीं काटी जाएगी लाइट।
नई दिल्ली/ लखनऊ: पूरी दुनिया में बिजली की मांग तेजी से बढ़ने और कोयले के सटॉक खत्म होने के कारण भारत भी एक बार फिर बिजली संकट (Electricity Crisis) के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि रात में प्रदेश में बिजली नहीं काटी जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों आश्वासन दिया कि गांव या शहर कहीं भी रात में बिजली नहीं काटी जाएगी। देश के कई राज्यों में कोयले की आपूर्ति में कमी की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कोयले की किल्लत की वजह से बिजली के उत्पादन पर असर पड़ सकता है और इसकी सप्लाई में कटौती की जा सकती है।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक एम देवराज को राज्य में बिजली संयंत्रों को हो रही कोयले की आपूर्ति के संबंध में गहन समीक्षा करने और राज्य के बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि देश में कोयले से चलने वाले 135 पावर प्लांट में से आधे से ज्यादा ऐसे हैं, जहां कोयले का स्टॉक खत्म होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो देश के कई हिस्सों में अंधेरा छा जाएगा और इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल होगी। राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में बिजली की कटौती होना शुरू हो गया है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर होने के साथ ही भारत समेत पूरी दुनिया में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी। औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आना भी मांग बढ़ने की एक वजह रहा। 2019 के मुकाबले इस वर्ष के अगस्त-सितंबर माह में कोयले की खपत भी करीब 18 फीसदी तक बढ़ गई है।
DT Network
0 Comments