मौलाना फैसल रहमानी के अमीरे शरीयत चुने जाने पर शाहनवाज बदर ने दी बधाई।

मौलाना फैसल रहमानी के अमीरे शरीयत चुने जाने पर शाहनवाज बदर ने दिया बधाई।


सहरसा: मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी सज्जादानशीं खानकाह रहमानी मुंगेर के इमारत शरिया बिहार, उड़ीसा व झारखंड का अमीरे शरीयत चुने जाने पर विजन इंटरनेशनल स्कूल सहरसा के संस्थापक और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज बदर कासमी ने  इमारत शरिया के मुख्यालय फुलवारीशरीफ पटना में उनसे मिलकर  ढ़ेर सारी बधाई दिया और आशा व्यक्त किया  कि नए अमीरे शरीयत युवा, ऊर्जावान एवं कर्मठ हैं। उनके अंदर दीनी व दुनियावी शिक्षा का संगम है जिसकी वजह से उनके अंदर इमारते शरिया को और अधिक ऊँचाई तक ले जाने की  पूरी क्षमता है। इमारते शरिया उनके कार्यकाल में इमारत शरिया एक नया इतिहास रचेगा। उनके काल में शिक्षा में इंक़लाब आएगा। आशा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस नए नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान प्रतियोगी युग में उन्हें योग्य एवं दक्ष बनाया जाएगा।         

शाहनवाज बदर ने इस विकट परिस्थिति में अमीरे शरीयत का चुनाव शांतिपूर्ण एवं खुशगवार माहौल में कराने हेतु नायब अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी क़ासमी से मुलाकात कर उनको भी मुबारकबाद पेश किया।

Post a Comment

0 Comments

देश