पावर कारपोरेशन की लापरवाही, बिना कनेक्शन के ही नलकूप कनेक्शन हस्तांतरित का भेजा दिया नोटिस, पीड़ित बुजुर्ग ने एसडीएम से लगाई कार्रवाई की गुहार।

पावर कारपोरेशन की लापरवाही, बिना कनेक्शन के ही नलकूप कनेक्शन हस्तांतरित का भेजा जा रहा है नोटिस, पीड़ित बुजुर्ग ने एसडीएम से लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के मिरगपुर गांव के निवासी एक बुजुर्ग ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए पावर कारपोरेशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिना कनेक्शन के ही कनेक्शन हस्तांतरित करने के नाम पर बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है और विभाग द्वारा उसकी सुनवाई भी नहीं की जा रही है।

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष विरेंद्र गुर्जर के साथ बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वृद्ध ईलम सिंह ने बताया कि पिछले दो माह में पावर कारपोरेशन से उसे दो नोटिस मिल चुके हैं। जिसमें उन पर निजी नलकूप को अवैध रूप से स्थानांतरित किए जाने और उसकी एवज में निर्धारित जुर्माने की रकम अदा करने को कहा गया है। ईलम सिंह का कहना है कि उनके पास न तो कोई नलकूप है और न उसका कोई कनेक्शन है। इतना ही नहीं उनके पास जमीन जायदाद भी नहीं है।

उन्होंने एसडीएम को बताया कि वह दिल के मरीज है और वृद्ध अवस्था में बार-बार बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विभाग द्वारा लगातार नोटिस भेज उनका मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा है। विरेंद्र सिंह ने भी एसडीएम से इस मामले में जांच करा कार्रवाई की मांग रखी। इस मामले में एसडीएम राकेश सिंह ने एक्सईएन को जांच कर उचित कार्रवाई को निर्देशित कर दिया है। इस दौरान राजकिशोर गुप्ता, सुरेशपाल सिंह, कुणाल और नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश