लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के लिए राहुल और प्रियंका गांधी के साथ राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमडल।

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के लिए राहुल और प्रियंका गांधी के साथ राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमडल।

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से हटाकर लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के तीन अन्य नेता भी मौजूद थे जिन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताया कि इस घटना में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा सीधे तौर पर मुख्य आरोपी है जब तक उसके पिता गृह मंत्रालय जैसे विभाग के मंत्री हैं तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है इसलिए गृह राज्य मंत्री को फौरी तौर पर उनके पद से हटाया जाए।

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर हिंसा के लिए राज्य मंत्री का बेटा आरोपी है और जब तक उसके पिता मंत्री हैं उस समय तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को उनके पद से हटाने की मांग करने के साथ-साथ लखीमपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की है। राहुल राहुल गांधी ने  जिन्होंने भी ये हत्याएं की हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने कहा कि सभी पीड़ित परिवार न्याय चाहते हैं और उनकी सबसे पहले मांग मंत्री को उनके पद से हटाने की है क्योंकि इस मामले को निष्पक्ष तरीके से सामने लाने के लिए मंत्री को उनके पद से हटाया जाना जरूरी है, पूरे मामले में मंत्री का बेटा मुख्य आरोपी है। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह पीड़ित परिवार का दर्द लेकर राष्ट्रपति के पास पहुंचे हैं और उनसे मांग की मंत्री को हटाकर सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग से इस मामले की जांच कराई जाए और आरोपियों को सजा दिलाई जाए।

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा के बाद से कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से और मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, हालांकि बीजेपी ने यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर इस पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश