अमरोह: मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वावधान में जशने ईद ए मीलादुननबी सलल0 की 17 रोज़ा तक़रीबात के तहत नातिया मुशायरा मोहल्ला सराय कोहना की मस्जिद में आयोजित हुआ मुशायरे का संचालन नौजवान शायर स0 शीबान क़ादरी ने किया । मुशायरे का आगाज़ तिलावते कुरआन से मौलाना मो0 आलिम ने किया! सदारत हाजी खुर्शीद अनवर ने की। जिस के बाद नातिया नशिसत में मशहूर शायरों ने नात शरीफ का नज़राना बारगाहे रिसालत में पेश किया।चुनिंदा अशआर इस तरह हैं।
साद अमरोहवी ने कहा----सब कुछ लुटा के बैठे हैं कुछ भी नही बचा, मालिक हमारे हाल पे कीजिए कर्म ज़रा
हाफ़िज़ शमीम ने कहा---दर ए सरकारे दो आलम है नादा, जबीने शौक़ को झुकना सीखा दे
स0 शीबान क़ादरी ने कहा --- बीमारे इश्के फ़ख़्र ए दो आलम भी खूब है, आंखों को खोल देता है तैबा के नाम से
ताजदार मुज्तबा ने कहा----ज़रा आम कर दो मोहम्मद की सीरत,के मिट जाए दहशत यहां से वहां तक
नासिर अमरोहवीने कहा---- हुज़ूर आप सफ़ा से खिताब फरमाते, हुज़ूर मैं भी वंही भीड़ में खड़ा होता
Lशानदार अमरोहवी ने कहा*---- शाम ओ सेहर लबों पे मेरे ये दुआ रहे, नाते रसूले पाक मेरा मशग़ल रहे
इन के अलावा अनस मिर्ज़ा, मोहद क़ासिम, मेहरबान अमरोहवी, अमजद अमरोहवी व दीगर हज़रात ने भी नातिया कलाम पेश किये। इस अवसर पर हाजी नसीम खां,अली इमाम रिज़वी, हाजी खुरशीद अनवर, मंसूर अहमद एड.,सरताज आलम मंसूरी, क़मर नक़वी, दानिश सिद्दीकी, अब्दुल क़य्यूम रायनी, यासिर अंसारी, निराले मिया, इक़रार अंसारी, सूफी निशात, सरकार आलम , नदीम ऑनलाइन, दिलशाद मूवीज़, आदि मौजूद थे। मौलाना साद अमरोहवी ने मुल्क में अमन ओ अमान की दुआ कराई । दुआ के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम संयोजक सादिक़ नबी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments