ब्रेकिंग न्यूज़: जमीअत उलमा हिंद द्वारा देवबंद में बनाए जा रहे जमीयत यूथ क्लब सेंटर के निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक।

ब्रेकिंग न्यूज़: जमीअत उलमा हिंद द्वारा देवबंद में बनाए जा रहे जमीयत यूथ क्लब सेंटर के निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक।

            यूथ क्लब सेंटर की बुनियाद रखते हुए उलेमा                                   (फाइल फोटो)

देवबंद: देवबंद क्षेत्र के केंदुकी गांव में जमीअत उलमा हिंद के द्वारा जमीयत यूथ क्लब सेंटर के निर्माण पर स्थानीय प्रशासन ने डीएम सहारनपुर के आदेश पर रोक लगा दी है और इस सेंटर के संबंध में जरूरी दस्तावेज जमा करने की बात कही है। उधर जमीयत के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी जरूरी दस्तावेज प्रशासन के समक्ष पेश किए जाएंगे।

गौरतलब है कि एक अक्टूबर को जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और दारुल उलूम 
देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी सहित कई बड़े उलेमा के हाथों इस सेंटर की बुनियाद रखी गई थी। मौलाना महमूद मदनी ने बताया था कि भारत स्काउट गाइड के सहयोग से सेंटर में देश व समाज सेवा के लिए युवा तैयार किए जाएंगे। 

गुरुवार को एसडीएम राकेश कुमार ने डीएम के आदेश पर सेंटर के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए जमीयत से जरूरी दस्तावेज जमा कराने को कहा। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद दो दिन पूर्व उन्होंने केंदुकी गांव में उक्त स्थल का मुआयना किया था। फिलहाल मौके पर दो कमरों का निर्माण किया गया है। जमीयत पदाधिकारियों से सेंटर और वहां दी जाने वाली ट्रेनिंग के संबंध में जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

वहीं, जमीयत के जिला महासचिव ज़हीन अहमद ने बताया कि भारत स्काउट गाइड से करार के बाद उक्त सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। सभी जरूरी दस्तावेज प्रशासन के समक्ष पेश किए जाएंगे।

बता दें कि केंदुकी गांव में जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा जमीयत यूथ क्लब के सेंटर की स्थापना लिए ये जमीन खरीदी गई है और भारत स्काउट गाइड से करार के बाद ही उक्त सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें देशभर के युवाओं को स्काउट गाइड की ट्रेनिंग देकर उन्हें देश में विपरीत परिस्थितियों में लोगों की सेवा के लिए तैयार करना है। 

अब देखने वाली बात ये होगी कि ग्रामीणों की आड़ में ये एक राजनीतिक विरोध है या लोगों को हकीकत में इस सेंटर की स्थापना से कोई प्रेशानी होने वाली है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश