देवबंद: फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित नि:शुल्क शिविर में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को हेल्थ कार्ड भी दिए गए।
गुरुवार को आयोजित हुए शिविर में हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम ने बच्चों को डाइट चार्ट समझाते हुए उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से तंदरुस्त रहने के टिप्स दिए गए। डा. सलीमउर्रहमार और डा. नीलम सिंह की टीम ने विद्यार्थियों को फास्ट फूड से बचने और केवल पौष्टिक आहार के सेवन की सलाह दी।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने बच्चों को हास्पिटल की ओर से हेल्थ कार्ड देते हुए बताया कि आवश्यकता पडऩे पर उक्त कार्ड को दिखाकर 50 प्रतिशत खर्च पर उपचार की सुविधा दी जाएगी। विद्यालय चेयरमैन साद सिद्दीकी, अहमद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बाहरुल इस्लाम, डा. मनोज सिंह, डा.अफीफा नाज, नवेद हाशमी, शाजिया, समरीन समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments