अदालत के आदेश पर जेठ और देवर सहित 5 लोगों के खिलाफ महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करके पुलिस ने शुरू की जांच।

अदालत के आदेश पर जेठ और देवर सहित 5 लोगों के खिलाफ महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करके पुलिस ने शुरू की जांच।

देवबंद: कोतवाली पहुंची एक महिला ने अपने जेठ और देवर पर दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसके बाद महिला ने अदालत का सहारा लिया और अदालत के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने नामालूम समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

देवबंद के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसीजेएम को बताया कि उसका का विवाह रामपुर मनिहारान क्षेत्र में हुआ था। पीडिता का आरोप है कि उसका पति दिव्यांग है। जिसका फायदा उठाकर उसे घर में अकेला पाकर उसके जेठ काला उर्फ सज्जाद ने चाकू से भयभीत कर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने दूसरें भाई और उसके दोस्तों को बुलाकर उसे जबरन गाड़ी में डालकर देवबंद भेज दिया। जहां रास्तें में देवबंद स्थित कासिमपुरा रोड स्थित एक खंडर में उसके देवर और उसके साथियों ने तमंचे के बल पर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। 

पीडिता ने अदालत को बताया कि जब उसने आरोपियों से कहा कि वह गर्भवती है तो उसके पेठ में लाते मारी गई। उसने बताया कि सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसका दो माह का गर्भ भी गिर गया। पीडिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई तो अदालत ने पुलिस को मामले की तफतीश कर कार्रवाई को निर्देशित किया। पुलिस ने काला उर्फ सज्जाद एवं उसके भाई साजिद, आशू, फरमान एवं एक अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश