ड्रग मामले में गिरफ्तार किंग खान के बेटे आर्यन खान को 6 दिन और जेल में रहना होगा, आज भी नहीं मिली जमानत।

ड्रग मामले में गिरफ्तार किंग खान के बेटे आर्यन खान को 6 दिन और जेल में रहना होगा, आज भी नहीं मिली जमानत।


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें ड्रग्स मामले में कम नहीं हो रही हैं. मुंबई की एक विशेष अदालत ने एक बार फिर आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला टाल दिया है। अब मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। कोर्ट का फैसला आने तक आर्यन खान को अब छह दिन और जेल में बिताने होंगे।

गौरतलब है कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गोवा जाने वाले एक क्रूज शिप पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने विशेष न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की थी।

एनसीबी ने हलफनामे में कहा कि पहली नजर में पता चला कि आरोपी नंबर एक (आर्यन खान) ने आरोपी नंबर दो (अरबाज मर्चेंट) और आरोपी नंबर दो से ड्रग्स खरीदा था. उसके पास से 6 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसे उसने अपने होश में रखा था। एजेंसी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आर्यन खान की दवाओं ने सामानों की अवैध खरीद और विपणन में भूमिका निभाई।

इसलिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए बयान और शब्दों से यह आशंका पैदा हो सकती है कि कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। कई बार ऐसा नहीं हो पाता और हमें जेनरेशन गैप की वजह से ऐसा लगता है।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश