विदेश भेजने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी, दुबई में दर-दर की ठोकरें खा रहा देवबंद का युवक, घर वालों ने पुलिस से लगाई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला सराय पीरजादगान निवसी नदीम ने एक टूर ट्रेवल पर उसके भाई को दुबई भेजने के नाम पर 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पीडित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दुबई पहुंचे उसके भाई की एक वीडियो क्लीपिंग उसे मिली है जिसमे वह काफी परेशान दिख रहा है। पीडित ने पुलिस को कार्रवाई की तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विदेश से वापिस बुलाने की मांग की है।
नदीम के मुताबिक उक्त टूर-ट्रवेल चलाने वाले गांव गोपाली निवासी व्यक्ति केपास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। जिसके चलते वह भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर भेजता रहता है। पीडित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी के माध्यम से उसके भाई को वापिस इंडिया बुलाने की मांग की है।
DT Network
0 Comments