चौधरी परमिंदर कुमार का दर्जनों गांवों का दौरा करके अखिलेश यादव के प्रोग्राम को कामयाब बनाने की अपील, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना।

चौधरी परमिंदर कुमार का दर्जनों गांवों का दौरा करके अखिलेश यादव के प्रोग्राम को कामयाब बनाने की अपील, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना।

आगामी 10 अक्टूबर को तीतरों में आयोजित होने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रोग्राम को लेकर सपाइयों की ओर से लगातार जनसंपर्क जारी है। 

इसी संबंध में शनिवार को देवबंद गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी परविंदर कुमार ने क्षेत्र के गढ़ी, बहादुरपुर, इमलिया और अम्बहेटा शेखा, झबीरन सहित कई गांवों का दौरा करके लोगों से भारी संख्या में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
इस दौरान चौधरी परमिंदर कुमार ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है और अब सरकार बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी और एक बार फिर अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के दौर में हर वर्ग को समान अधिकार देने के साथ-साथ प्रदेश में भरपूर विकास कार्य हुए हैं लेकिन मौजूदा सरकार सपा सरकार के कामों पर अपने नाम लगाकर झूठा प्रचार कर रही है जिसको अब लोग समझ चुके हैं और प्रदेश के लोगों ने सरकार बदलने का फैसला कर लिया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश