सहारनपुर के जावेद खान ने बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर मेडल जीत कर दुनिया में किया ज़िला का नाम रोशन।

सहारनपुर के जावेद खान ने बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर मेडल जीत कर दुनिया में किया ज़िला का नाम रोशन।


सहारनपुर: मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप हेल्थ तंसकेंट उज़्बेकिस्तान में हुआ जो 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक हुआ है जिसमे सहारनपुर के बॉडी बिल्डर जावेद अली खान ने 100+ वेट केटेगिरी में सिलवर मेडल जीता है जावेद अली खान ने उज़्बेकिस्तान में भारत का नाम रोशन किया ह जावेद अली खान की इस जीत से सहारनपुर सहित देश भर मे खुशी की लहर है।

जावेद खान की इस कामयाबी पर जिला में खुशी का माहोल है और जिले भर के खिलाड़ी जावेद खान को मुबारकबाद दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश