देवबंद: वकील ने बैंक से निकाले 50 हज़र रुपए, बाइक के बैग से चोर ने निकाले।
देवबंद: बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे अधिवक्ता की बाइक में लगे बैग से एक चोर ने 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। शोर मचाने पर राहगीरों ने फरार हो रहे चोर को दबोच लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मोहल्ला पठानपुरा निवासी अधिवक्ता मुरसलीन बुधवार को रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसे निकालने के लिए आए थे। उन्होंने खाते से 50 हजार रुपये निकाले और उक्त रकम को बाइक में लगे बैग में रखकर जाने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद एक चोर बैग से नकदी निकालकर भागने लगे। मुरसलीन की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके चलते कुछ ही दूरी पर राहगीरों ने उसे दबोच लिया और मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया चोर मध्यप्रदेश के जनपद राजगढ़ में पड़ने वाले थाना बोड़ा के गांव कडिया का रहने वाला अमित कुमार है। जिसे अधिवक्ता मुरसलीन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी
0 Comments