वरिष्ठ पत्रकार मुमताज़ अहमद को मिला गांधी पीस सम्मान और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न 2021 अवार्ड

वरिष्ठ पत्रकार मुमताज़ अहमद को मिला गांधी पीस सम्मान और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न 2021 अवार्ड


देवबंद: नगर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जांच अपराध एजेंसी दिल्ली की ओर से गांधी पीस सम्मान और विश्व मानव अधिकार परिषद लखनऊ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न 2021 अवार्ड से नवाजे जाने पर नगर के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मुमताज मुमताज अहमद को मुबारकबाद दी।
राष्ट्रीय अपराध जांच एजेंसी दिल्ली के अध्यक्ष कुलदीप कुमार और विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एमआर अंसारी ने मुमताज अहमद की शैक्षिक और पत्रकारिता के मैदान में भी जाने वाली सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि मुमताज़ अहमद लंबे समय से शिक्षा और पत्रकारिता के मैदान में के लिए अनमोल सेवाएं दे रहे हैं।

मुमताज अहमद को सम्मान मिलने पर डॉ डीके जैन, डॉ अनवर सईद, डॉक्टर नवाज देवबंदी, सुहेल सिद्दीकी, अरुण अग्रवाल, दीपक राज सिंघल, अशोक गुप्ता, शमीम फारूकी, अरशद जमा, तहसीन खान एडवोके, डॉक्टरशमीम देवबंदी,
डॉक्टर शब्बीर करीमी, नसीम अंसार एडवोकेट, महताब आजाद और अरशद सिद्दीकी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश