युवा शायर तनवीर अजमल देवबंदी की नई ग़ज़ल एलबम "आज भी मेरे गम में अश्क वो बहाती है" हुई रिलीज।
देवबंद: दिल्ली तनिष्का म्यूजिक कम्पनीे की जानिब से पेश की गई शायर तनवीर अजमल की ग़ज़ल एलबम "आज भी मेरे गम में अश्क वो बहाती है"जिसको मुम्बई के मशहूर सिंगर इमरान राजा की खूबसूरत आवाज़ में फिल्माया गया हे जिसका म्युजिक ज़ीशान फेजान साबरी ने दिया है।
साहित्य समाजिक संस्था जहान ए अदब एकेडमी और इण्डियन स्टार कल्ब के चैयरमैन शायर तनवीर अजमल की ग़ज़ल की नई वीडियो कैसेट एल्बम का विमोचन मोहल्ला ख़ानक़ाह में वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी के निवास पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जामिया तिब्बिया देवबन्द केे सचिव डॉ अनवर सईद साहब ने की और संचालन लेखक कमल देवबंदी ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनवर सईद ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है के देवबंद के युवा पीढ़ी के शायर ,लेखक, कवि और साहित्यकार अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शायर तनवीर अजमल की यह वीडियो कैसेट जिसमें उनकी ग़ज़ल को प्रस्तुत किया गया है देवबंद साहित्य में एक नया आयाम है और तनवीर अजमल इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ कवि एवं लेखक डॉक्टर शमीम देवबंदी ने कहा कि निरंतर प्रयास करने से निश्चित ही सफलता मिलती है और तनवीर अजमल गत 15-20 सालों से उर्दू- हिंदी साहित्य के क्षेत्र में न केवल प्रयासरत हैं बल्कि उन्होंने यहां के साहित्यिक माहौल को जीवित रखने में भी प्रमुख भूमिका अदा की है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल अज़ीज ने कहा कि समय बदल रहा है समय के साथ साहित्य भी नई राह पर है और किसी शहर, कस्बे और राष्ट्र की पहचान जहां अन्य चीजों से होती है वही उसकी एक बड़ी पहचान वहां के साहित्यिक माहौल से होती है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि शायर तनवीर अजमल युवा पीढ़ी के नुमाइंदा शायर हैं और अब उनकी पहुंच और पहचान राष्ट्रीय स्तर की हो रही है।
वरिष्ठ अध्यापक एवं शायर शमीम कीरतपुरीने अपने विचार रखते हुए कहा कि देवबंद का साहित्यिक इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह ख़ुशी की बात है कि यहां समय- समय पर ऐसे लेखक ,शायर कवि और अफसाना निगार मंजर आम पर आते रहे हैं जिन्होंने इस शहर के साहित्यिक माहौल को जिंदा रखा और उसे नई दिशा दी। तनवीर अजमल ने गत वर्षो में अपने अथक प्रयास से साहित्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है वर्तमान समय में जब चारों ओर भीड़ हो ऐसे में अपनी एक अलग पहचान बनाना मुश्किल होता है ।मगर शायर तनवीर अजमल ने ख़ामोशी के साथ अपने इस सफर को तय किया है और अब यह सफर मंजिल की कई सीढ़ियां चढ़ चुका है कमल देवबंदी ने कहा की इस से पहले भी शायर तनवीर अजमल की 2 एलबम रिलीज़ हो चुकी हे और आने वाले समय में भी उनकी केई एलबम आने वाली है ।शायर तनवीर अजमल की गजलें हिन्दुस्तान ही नही बल्कि मुल्क से बाहर भी पसंद की जा रही है।
शायर तनवीर अजमल को मुबारक बाद पेश करने वालो में इंजिनियर मुजम्मिल हसन ,दिलशाद खुश्तर ,पर डॉ अदनान अनवर नोमानी ,डॉ मेहताब आज़ाद, हशीम अनवर, नबील मसूदी रज़ी उस्मानी आज़म साबरी, नफीस खान, रहमान सय्यद , नदीम अहमद,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रोग्राम के अन्त में कमल देवबंदी ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments