लखीमपुर खीरी से आई राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भावुक तस्वीर, पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया इंसाफ दिलाने का आश्वासन।

लखीमपुर खीरी से आई राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भावुक तस्वीर, पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया इंसाफ दिलाने का आश्वासन।


लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लंबी जद्दोजहद के बाद लखीमपुर पहुंच गई है, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उनसे हमदर्दी जाहिर की साथी उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को तकरीबन 30 घंटे तक यूपी स रकार ने हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन देश में आक्रोश को देखते हुए और राहुल गांधी के लखीमपुर जाने की जिद के सामने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झुक गई जिसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बूधवार को लखीमपुर पहुंचे और पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का दिलाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बीजेपी की केंद्रीय और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे की गाड़ी से किसानों को कुचलने के आरोप हैm इस मामले में नेता के बेटे पर कार्रवाई की मांग की आवाज तेज हो गई।

बुधवार को लखीमपुर पीड़ित परिवार से मिले राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी स्वर्गीय लवप्रीत के माँ-पिता व दोनों बहनों से मिल कर दुःख साँझा किया परिवार को गले लगा कर दुःख साझा करते हुए। उन्होंने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का संकल्प भी किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश