देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा में घर के बाहर पौडी बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पठानपुरा घास मंडी निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह घर के बाहर पौड़ी बनवा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के पांच लोग वहां पहुंचे और इसका विरोध करने लगे। कारण पूछने पर उन्होंने गाली गलौज शुरु कर दी। ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें उस समेत बहन और भाई घायल हो गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने उनके साथ अश्लील हरकतें भी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
DT Network
0 Comments