35 करोड़ के पार पहुंचा दारुल उलूम देवबंद का बजट, मुफ्ती राशिद आज़मी होंगे संस्था के नए नायब मोहतमिम, कई बड़े फैसलों के साथ शूरा का तीन दिवसीय इजलास संपन्न।

35 करोड़ के पार पहुंचा दारुल उलूम देवबंद का बजट, मुफ्ती राशिद आज़मी होंगे संस्था के नए नायब मोहतमिम, कई बड़े फैसलों के साथ शूरा का तीन दिवसीय इजलास संपन्न।

देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा का तीन दिवसीय इजलास कई बड़े फैसलों के साथ संपन्न हो गया। रविवार से संस्था के गेस्ट हाउस में जारी शूरा की बैठक में बजट की मंजूरी और नए नायब मोहतमिम का चयन सहित कई बड़े फैसले लिए गए।

मगंलवार को आखरी दिन शूरा सदस्यों ने अहम फैसले लेते हुए संस्था का वार्षिक बजट 35 करोड़ 48 लाख रुपये पारित किया। नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक सम्भली के देहांत के बाद रिक्त हुए पद पर नई नियुक्ति करते हुए शुरा सदस्यों ने संस्था के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती राशिद आजमी को नायब मोहतमिम बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही अदनान उस्मानी के इंतिकाल के बाद खाली हुए पेशकार के पद पर मुफ्ती मोहम्मद रिहान उस्मानी की नियुक्ति की गई।

बैठक में कोरोना काल में प्रभावित हुई शिक्षा को सुदृढ बनाने समेत अन्य संस्था से जुड़े अहम फैसले लिए। इस दौरान शुरा सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों की रिपोर्ट पेश की गई। संस्था के कर्मचारियों के स्केल ग्रेड में बढ़ौतरी के मसले पर चर्चा करते हुए कमेटी का गठन किया गया। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली शुरा की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

बैठक का समापन मौलाना हकीम कलीमुल्लाह की दुआ के साथ हुआ। बैठक में मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, मौलाना गुलाम रसूल वुस्तानवी, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना इस्माईल मालेगांव, मुफ्ती अहमद खानपुरी, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी, मौलाना अनवार रहमान, सैयद अंजर हुसैन मियां देवबंदी, मौलाना महमूद, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आकिल सहारनुपरी, मौलाना हबीब अहमद, मुफ्ती मोहम्मद शफीक, मौलाना मोहम्मद आकिल मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश