जनता को प्रशासन के नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके: मौलाना शमशीर क़ासमी

जनता को प्रशासन के नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके: मौलाना शमशीर क़ासमी

सहारनपुर (रामपुर मनिहारान): हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि जनता को पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में पूरा सहयोग करना चाहिए ताकि युवाओं और आने वाली नस्लों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान पर विचार प्रकट करते हुए जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है जो शारीरिक मानसिक आर्थिक नुकसान पहुंचाता है।नशा करने वाला व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई को नशीले पदार्थ खरीदने में ख़र्च करता है और बदले में दिमागी उलझने,कई तरह की बीमारियां और अपने घर में क्लेश पैदा करता है साथ ही समाज में अपनी छवि भी धूमिल कर लेता है।नशा करने वाले व्यक्ति की कोई इज़्ज़त नहीं करता।उन्होंने कहा कि नशे के कारण कई घर बर्बाद हो जाते हैं।

शमशीर क़ासमी ने कहा कि पुलिस ने जो अभियान चलाया है वो सराहनीय है।इस अभियान से नशे कारोबार करके अपनी तिजोरियां भरने वालों को सबक़ मिलेगा और नशा करके अपनी ज़िंदगी तबाह करने वालों के जीवन में नई रौशनी और परिवार में खुशहाली आएगी।उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस के इस अभियान में सहयोग करना चाहिए ताकि युवाओं और आने वाली नस्लों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

रिर्पोट: ताहिर मालिक।

Post a Comment

0 Comments

देश