देवबंद में शॉर्ट सर्किट से होटल में अचानक लगी आग, खाना खा रहे लोगों में मची भगदड़।

देवबंद में शॉर्ट सर्किट से होटल में अचानक लगी आग, खाना खा रहे लोगों में मची भगदड़।

देवबंद: मोहल्ला खानकाह में स्थित एक होटल में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई, जिस से होटल में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि आग पर जल्दी ही काबू पाया लिया गया, गनीमत यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन आग में हजारों रुपए जलकर राख हो गए।
मोहल्ला खानकाह में इंदिरा पार्क के निकट मोहल्ला अबुलमाली निवासी इरशाद कुरैशी ने बरकत होटल के नाम से होटल है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे लोग वहां बैठ कर खाना खा रहे थे। अचानक होटल में भीतर के हिस्से से आग की लपटें और धुंआ निकलता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और वह बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। 

इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने रेत और पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। होटल स्वामी इरशाद कुरैशी के मुताबिक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। जिससे उनका सामान जलने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश