कश्मीर के पुलवामा में सहारनपुर के सगीर अहमद को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट, परिवार में कोहराम, मृतक की बच्चियों ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।
सहारनपुर: थाना कुतुबशेर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन के रहने वाले एक युवक की आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में की हत्या। वुड कार्विंग काम करने के लिए गया था जम्मू कश्मीर। युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर लगा परिजनों का जमावड़ा।
मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन रहने वाले सगीर अहमद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कारपेंटर का काम करने के लिए गए हुए थे, जिनको आतंकियों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है मृतक के 4 लड़कियां हैं और एक लड़का है, पत्नी का देहांत कोरोना काल में हो गया था, खानदान के लोगों का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल और वह पूछ रहे हैं हमारे पापा का क्या गुनाह था?
सगीर के भाई मोहम्मद नईम अंसारी ने बताया कि मेरे बड़े भाई के चार बेटियां और एक बेटा है जबकि मेरे भाई की पत्नी का देहांत करोना काल में हो गया था, जिन लोगों ने भी मेरे भाई का कत्ल किया है उन को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि हमें इंसाफ मिल सके।
पार्षद मनसूर बदर ने बताया कि सगीर का कत्ल पुलवामा में हुआ है। आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जो कहती है आतंकवाद का खात्मा कर चुके हैं लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि आतंकवाद का अभी तक खत्म नहीं हुआ है ये सिर्फ जुमलेबाजी हैं।
सांसद फजलुर्रहमान के भाई तसलीम कुरैशी ने बताया कि जैसे के सुनने में आया है कि हमारे शहर के बेहतरीन कारीगर सगीर अहमद को आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है उससे साफ होता है कि मोदी सरकार जो बोलती थी कि हमने आतंकवाद का खत्म कर दिया है वह बिल्कुल बेबुनियाद साबित हो रहा है।
DT Network
Sameer Chaudhary
0 Comments