मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा अखिलेश यादव से मुलाकात करके समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, जावेद आब्दी ने कादिर राणा की वापसी में निभाई मुख्य भूमिका।
लखनऊ: मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद व कद्दावर नेता कादिर राणा ने रविवार को लखनऊ पहुंच कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके आवास पर कादिर राणा ने मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। कादिर राणा की समाजवादी पार्टी में वापसी में मौलाना मौलाना जावेद आब्दी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
बता दें कि अमरोहा के जावेद आब्दी अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाते हैं। कादिर राणा के समाजवाद पार्टी में शामिल होने से बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है, पूर्व सांसद कादिर राणा मुजफ्फरनगर में बसपा का बड़ा मुस्लिम चेहरा थे।
समाजवादी पार्टी में पूर्व सांसद कादिर राणा की एंट्री के साथ मुजफ्फरनगर जिले के सियासी समीकरण में बदलाव आएगा? यह सवाल तमाम लोगों की जुबान पर है। कादिर राणा बडे मुस्लिम नेता हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है तो मुस्लिम वोटर पहले से ही उसके पास है। ऐसे में कादिर राणा के रूप में बड़ा नेता तो पार्टी को मिल गया है पर इससे वोटों का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद कम है। हां इससे हवा जरुर बनेगी। दूसरा सवाल यह है कि क्या कादिर टिकट के लिए सपा में आए हैं? ऐसा भी नहीं लग रहा है। सांसद रह चुके कादिर विधानसभा के लिये शायद ही टिकट मांगें।
रिर्पोट: समीर चौधरी/सालार गाजी
0 Comments