औलाद पैदा ना होने पर ससुरालियों ने बहू के साथ मारपीट करके किया घायल, हायर सेंटर रेफर, बहु ने लगाए गंभीर आरोप।

औलाद पैदा ना होने पर ससुरालियों ने बहू के साथ मारपीट करके किया घायल, हायर सेंटर रेफर, बहु ने लगाए गंभीर आरोप।

देवबंद: औलाद पैदा ना होने पर ससुरालियो ने बहू को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सेंटर रेफर कर दिया गया है जो बंद कर दो बंद के

देवबंद के मोहल्ला अंदरुन कोटला निवासी सलमा ने बताया कि उसका विवाह लबकरी गांव निवासी व्यक्ति के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के दो वर्ष गुजरने के बाद भी कोई संतान पैदा नहीं हुई। जिसको लेकर ससुरालिए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। बताया कि जांच में सब कुछ ठीक आने के बाद भी ससुरालिए उस पर ही तरह तरह के आरोप लगाते हैं। सलमा के मुताबिक पति सऊदी अरब में काम करता है, वह ससुरालियों के साथ रहती है।बृहस्पतिवार को सास सहित अन्य लोगों ने इसी बात को लेकर गाली गलौज करनी शुरु कर दी। जब मना किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश