उधार के पैसे वापिस मांगने पर 4 लोगों ने एक शख्स को मारपीट कर घायल किया, पीड़ित की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद।

उधार के पैसे वापिस मांगने पर 4 लोगों ने एक शख्स को मारपीट कर घायल किया, पीड़ित की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की फरियाद।



देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरुल्लापुर में उधार के पैसे वापिस मांगने को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने एक शख्स को मारपीट कर घायल कर दिया, घायल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की फरियाद की है।

नसरुल्लापुर गांव निवासी मो. नसीम ने कोतवाली में तहरीर में बताया कि उसने गांव निवासी एक व्यक्ति को कुछ दिन के लिए करीब 83 हजार रुपये हाथ उधार दिए थे। आरोप है कि लंबा समय गुजरने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। जिसके चलते वह उसने तकादा करना शुरु कर दिया। लेकिन हर बार वह टाल मटौल वाला रवैया अपनाने लगा। नसीम का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह उक्त व्यक्ति के घर पैसे मांगने गया तो वह गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश