सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देवबंद के इंग्लिश मीडियम स्कूल ने छात्रा को थमा दी 12वीं की फर्जी मार्कशीट, प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देवबंद के इंग्लिश मीडियम स्कूल ने छात्रा को थमा दी 12वीं की फर्जी मार्कशीट, प्रिंसिपल और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

देवबंद: देवबंद में सीबीएसई की मान्यता रखने वाले एक स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है, देवबंद सहारनपुर स्टेट हाईवे पर स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक स्कूल ने 11वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट जारी कर दी है, जिसके खिलाफ शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है, हालांकि तीनों लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं।

क्षेत्र के कुर्दी के निवासी मुनेश त्यागी उर्फ ​​यशपाल ने तहरीर में पुलिस को बताया है कि उसकी पोती अवनि बेटी विकास त्यागी ने साल 2021 में नोबल इंटरनेशनल एकेडमी से बारहवीं पास की है, तहरीर में कहा जाता है कि वह अपनी पोती का दाखिला भैला डिग्री कॉलेज में कराने गए थे। जहां पता चला कि कॉलेज द्वारा छात्र को दी गई मार्कशीट फर्जी है और कोई ऑनलाइन विवरण उपलब्ध नहीं है। तहरीर का कहना है कि बाद की जांच में पता चला कि नोबल अकादमी की मान्यता केवल हाई स्कूल तक है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अकादमी के प्राचार्य प्रवीण त्यागी, प्रबंधक राहतूलाल त्यागी और उनकी बेटी पिंकी त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश