देवबंद के विधायक ने किया ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण, प्लांट से प्रति मिनट 250 लीटर ऑक्सीजन मुहैया होगी, क्षेत्र की जनता को मिलेगा लाभ।
देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रणखंडी में गुरुवार को ऑक्सीजन जनरेटर संयत्र का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह द्वारा किया गया। विधायक निधि से लगाए गए इस प्लांट से क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
कार्यक्रम में विधायक बृजेश सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हम सभी ने ऑक्सीजन की कमी के चलते सांसों पर संकट गहराते देखा है। इस संकट से निपटने को जहां सरकार ने उस विपत्ति के समय भी हर संभव मदद की वहीं, आइंदा ऐसा न हो इसके लिए भी भरपूर प्रयास किए। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री की अगुवाई में प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है। यहां इस संयत्र के लगने का फायदा क्षेत्र के लोगों को पहुंचेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि रणखंडी में स्थापित प्लांट से प्रति मिनट 250 लीटर ऑक्सीजन मुहैया होगी। उक्त संयत्र पर 50 लाख रुपये का खर्च आया हे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनित कश्यप, विजय राणा, कर्नल राजीव रावत, डा. संजीव कुमार, डा. धर्मवीर, देवेंद्र कुमार, नितिन शर्मा आदि रहे। इस मौके पर देवबंद देहात मंडल अध्यक्ष सुमित कश्यप, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, महामंत्री अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments